Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विपक्ष के सदस्यों ने भी दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गांधीनगर, 08 सितंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा सदन के नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विस अध्यक्ष सहित सदन के सदस्यों ने 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र के पहले दिन शोक-प्रस्तावों के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजयभाई रमणिकलाल रूपाणी, अहमदाबाद की विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों और पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस सत्र के पहले दिन प्रस्तुत शोक-प्रस्तावों में सदन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजयभाई रूपाणी, गुजरात की पूर्व मंत्री स्व. हेमाबेन सूर्यकांत आचार्य, गुजरात के पूर्व राज्य मंत्री स्व. ईश्वरसिंह शिवाजी चौहड़ा और स्व. नूरजहांबख्त मोहम्मद इब्राहीमखान बाबी, गुजरात के पूर्व उप-मंत्री स्व. प्रो. बलवंतराय बचूलाल मणवर तथा गुजरात के पूर्व सदस्य स्व. भूपेंद्रकुमार सेवकराम पटनी और स्व. रणछोड़भाई करशनभाई मेर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजयभाई रूपाणी द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के विकास में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की करुणांतिका में सभी दिवंगत यात्रियों को भी भावांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने सभी दिवंगत पूर्व विधायकों की जनप्रतिनिधि के रूप में सेवाओं की सराहना करते हुए उनके आत्मा की परम शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों, विपक्ष के नेता अमितभाई चौधरी तथा सत्तापक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने भी इन शोक-प्रस्तावों में सभी दिवंगत पूर्व सदस्यों और विमान दुर्घटना में मृतकों को भावांजलि अर्पित की। इस दौरान सदन ने इन सभी पूर्व दिवंगत सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad