फतेहाबाद: जलभराव से जूझते गांवों का जायजा लेने पहुंची मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
ग्रामीण बोले : पहली बार किसी ने विस्तार से उनकी पीड़ा को सुना है, जिससे उनमें राहत की उम्मीद भी जगी है
फतेहाबाद। गांव चिन्दड़ में ग्रामीणों से बातचीत करते सीजेएम गायत्री।


फतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। भारी बरसात के कारण फतेहाबाद जिले के कई गांव बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। खासतौर पर गांव चिंदड़, खाराखेड़ी, कुमारिया जैसे क्षेत्र जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में पानी भर जाने और घरों में घुस आए पानी ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार संकट की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहाबाद सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री ने सोमवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया। उनके साथ कोर ग्रुप के सदस्य और सामाजिक संस्था जिन्दगी के अध्यक्ष हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। गांव चिंदड़ में सरपंच सुमित कुमार ने सीजेएम गायत्री को जलभराव की स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए तात्कालिक राहत प्रदान करने की गुहार लगाई। इस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जलभराव से राहत दिलाने के लिए वह शीघ्र ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर समाधान सुनिश्चित करेंगी। गायत्री ने कहा कि गांव चिंदड़, खाराखेड़ी, कुमारिया समेत आसपास के क्षेत्र भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों को राहत प्रदान करना, उनके मानवाधिकारों की रक्षा करना और मूलभूत सुविधाओं की बहाली करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस पर ग्रामीणों ने विश्वास जताते हुए कहा कि पहली बार किसी बड़े ओहदेदार ने उनके बीच आकर विस्तार से उनकी पीड़ा को सुना है। सीजेएम गायत्री जी के आने से अब उनमें समाधान की उम्मीद भी जगी है। इस दौरान जिन्दगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने भी प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया और प्रशासन से समन्वय कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा