स्विफ्ट कार में सप्लाई करने जा रहे थे हेरोइन, सीआईए फतेहाबाद ने 80 लाख की हेरोइन के साथ चार तस्कर दबोचे
-भाखड़ा नहर पुल पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, मौके से 150 ग्राम हेरोइन और कार बरामदफतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम ने लगभग 8
फतेहाबाद। लाखों की हेरोइन सहित पकड़े गए चारों तस्कर।


-भाखड़ा नहर पुल पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, मौके से 150 ग्राम हेरोइन और कार बरामदफतेहाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम ने लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पकड़े गए युवकों की पहचान रिन्कू पुत्र धीर सिंह, रूप सिंह उर्फ गोरू पुत्र धीर सिंह, सोनी पुत्र मखन सिंह निवासी सरदारेवाला तथा संदीप उर्फ सीपा पुत्र सतपाल निवासी मत्तड़ के रूप में हुई है।

सोमवार को सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उप निरीक्षक वेदपाल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक बसंत के नेतृत्व में पुलिस टीम सरदारेवाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि चार युवक पंजाब से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर स्विफ्ट कार में सरदारेवाला की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खाई रोड स्थित भाखड़ा नहर पुल पर नाकाबंदी की। कुछ ही देर में एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आते दिखाई दी। कार को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान कार में सवार चारों युवकों के कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपित रिन्कू के खिलाफ नशा तस्करी और आबकारी अधिनियम के तहत पहले से ही थाना सदर रतिया, पंजाब के थाना बोहा व जिला मानसा में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सक्रिय है और संगठित तरीके से नशा तस्करी में लिप्त है। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस आरोपियों से रिमांड पर गहन पूछताछ कर पूरे नशा तस्करी नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास करेगी।

----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा