बलरामपुर : लापता बुजुर्ग का जंगल में मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले पस्ता थाना अंतर्गत झलेरिया गांव में साेमवार काे बुजुर्ग का शव मिला है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग का शव सेमरसोत से डौरा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले झलेरिया गांव के जंगल में राजपु
लापता बुजुर्ग का मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस


बलरामपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले पस्ता थाना अंतर्गत झलेरिया गांव में साेमवार काे बुजुर्ग का शव मिला है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग का शव सेमरसोत से डौरा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले झलेरिया गांव के जंगल में राजपुर के खुटहनपारा निवासी मुंद्रिका सोनी का जला हुआ पुलिस काे बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले काे लेकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के राजपुर खुटहनपारा निवासी मुद्रिका साेनी 72 वर्षअपने घर से कल रविवार दाेपहर अपने घर से बिन बताए कही निकल गए थे। परिजनाें ने अपने स्तर से ढूढ़ने की काेशिश की लेकिन लापता का काेई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनाें ने राजपुर थाने गुमशुदगी का रिपाेर्ट दर्ज कराया। आज सुबह परिजनाें काे जानकारी मिली कि मुद्रिका साेनी राजपुर के एक दुकान से गेलन झाेला व माचिस खरीदी जिसके बाद वे शिवम बस में बैठकर बलरामपुर की ओर निकल गए थे। सुबह पस्ता पुलिस ने परिजनाें काे जानकारी दी, जिसके बाद परिजन माैके की ओर रवाना हुए।

इधर, पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि, झलरिया गांव के सरपंच ने सूचना दी कि, जंगल में एक व्यक्तिका जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पस्ता पुलिस दल माैके पर पहुंची और परिजनाें व ग्रामीणाें काे बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय