कुटरू-फरसेगाढ़ अधूरे मार्ग निर्माण हेतु बीजापुर विधायक ने कलेक्टर काे सौंपा मांग पत्र
बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने सोमवार को कुटरू फरसेगढ़ मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ करते हुए पूर्ण करवाने के संबंध में कलेक्टर संबित मिश्रा से विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में
बीजापुर विधायक ने कलेक्टर काे सौंपा मांग पत्र


बीजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने सोमवार को कुटरू फरसेगढ़ मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ करते हुए पूर्ण करवाने के संबंध में कलेक्टर संबित मिश्रा से विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत कुटरू फ़रसेगढ़ मार्ग पर लगभग 12.60 किलोमीटर सड़क की चौड़ीकरण, डामरीकरण सहित पुल पुलियों का निर्माण होना शेष है। सड़क अधूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों को आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने जिला कलेक्टर संबित मिश्रा से सड़क निर्माण के कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे