21 सितम्बर को भुवनेश्वर में ‘मोदी युवा मैराथन’ का आयोजन करेगा भाजयुमो
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को विशेष और यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा ने देशभर में सेवा पक्ष कार्यक्रमों की घोषणा की है। इस अवसर पर पाैधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर स
21 सितम्बर को भुवनेश्वर में ‘मोदी युवा मैराथन’ का आयोजन करेगा भाजयुमो


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को विशेष और यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा ने देशभर में सेवा पक्ष कार्यक्रमों की घोषणा की है। इस अवसर पर पाैधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि सेवा पक्ष के तहत 21 सितम्बर को राज्यस्तरीय “मोदी युवा मैराथन” का आयोजन होगा। यह मैराथन सुबह 6:15 बजे कलिंग स्टेडियम से शुरू होकर जनता मैदान तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 10,000 से अधिक युवाओं के भाग लेने की संभावना है।

पांडा ने कहा कि आज का एक बड़ा युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है। सेवा पक्ष के दौरान उन्हें नशामुक्त भारत के संकल्प और अनुशासित जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस उद्देश्य से देशभर के 75 स्थानों पर “मोदी युवा मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर से राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसका उद्घाटन श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और देश के फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने किया।

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने इस मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

प्रेस वार्ता में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुब्रत बिश्वाल, मानस कुमार साहू और प्रदेश संयोजक चंडी प्रसाद बेहेरा भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो