Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 8 सितंबर (हि.स.)। रामसेतु निर्माण में योगदान देने वाली गिलहरी को भी राम मंदिर में विशेष स्थान मिला है । गिलहरी की प्रतिमा अंगद टीले पर स्थापित,की गयी है जहां से वह मंदिर की ओर निहार रही है।
राम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है, गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी । परिसर के चार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के पास 25 वॉच टावर बनेंगे। पुलिस गुमटी को समन्वय के साथ नए स्थान पर स्थापित करने की तैयारी चल रही है। सुरक्षा ढांचे की रूपरेखा पर जिला प्रशासन के साथ विस्तृत बैठक मंगलवार को होगी।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा, श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या को पर्यटन नगरी बनाना ज़रूरी है। संग्रहालय में रामायण से जुड़ी मूल प्रतियां रखने की योजना है। सभी प्रदेश सरकारों से रामायण की प्रति उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। गेट नंबर 11 का निर्माण 15 अक्टूबर तक पूरा कर उसका नामकरण होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय