Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 08 सितम्बर(हि.स.)। डीएम अनील कुमार की अध्यक्षता में आत्मा शासी परिषद् की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को हुई।
बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा किसानों के प्रशिक्षण,परिभ्रमण पर कई सुझाव दिए गए और निदेश दिया गया कि कृषकों का प्रशिक्षण और परिभ्रमण राज्य के बाहर और राज्य के अंदर नए विषयों पर कराया जाये। इससे कृषक नई तकनीक सिख कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे, और किसान मेला में आस-पास के जिलों से नवाचार कार्य कर रहे किसानों को भी स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित करें। जिससे इस जिले के कृषक भी उसे अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सके।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,आत्मा के उप परियोजना निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, सिंचाई अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रदान स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर