Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 8 सितंबर (हि.स.)। बिहार के औरंगाबाद जिला मुख्यालय में अटल कला भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के कार्यान्वयन पर 1973.26 लाख यानि उन्नीस करोड़ तिहत्तर लाख छब्बीस हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ कला एवं संस्कति को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह परियोजना ना केवल जिले के स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि जिले को सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर भी एक विशेष पहचान दिलाएगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल कला भवन का निर्माण होने से औरंगाबाद जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यह स्थानीय कलाकारों और युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में उच्चस्तरीय कला भवन की स्थापना से बिहार की कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी