Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 8 सितंबर (हि. स.)। अपना दल कमेरावाटी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 13 एवं 14 सितंबर को कौशांबी में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय अधिवेशन में पहले दिन अलग-अलग राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें आगामी राजनीतिक मुद्दे, कार्यक्रम एवं पार्टी की दिशा पर गहन विमर्श किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों के बीच से चयनित प्रतिनिधि अपने विषयों पर आगामी राजनीतिक मुद्दे व प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। अधिवेशन के दूसरे दिन कृषि मैदान सैनी सिराथू कौशांबी में विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से पारित प्रस्ताव एवं निर्वाचन को आम लोगों के बीच में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष व सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने दी। उन्होंने कहा कि अपना दल कमेरावादी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाला कमेरा समाज का संगठन है। जो लगातार गांव गरीब मजदूर किसान एवं सपूर्ण कमेरा समाज के अधिकारी एवं सामाजिक न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ता है। वर्ष 1995 में यशकायी डॉ. सोनेलाल पटेल ने वंचित समुदाय को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए अपना दल का गठन किया। उन्होंने राज सत्ता पर कब्जा कर व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते हुए इस कारवां को आगे बढ़ाया जाे उस विचारधारा पर आज भी अग्रसर है। लगभग 30 वर्षों के अंतराल में देश और खासकर उत्तर प्रदेश की पटल पर अनेक राजनीतिक दल बने, उभरे और समाप्त हो गए परंतु तमाम झंझावतों के बावजूद आज भी अपना दल कमेरावादी अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ा है। अब हम सोच और जोश के साथ आगे की ओर बढ़ेंगे। इस दल और मिशन में लगे हुए कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन