Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के धरमपुरा पीएमटी अजा बालक छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों के खिलाफ छात्रावास के छात्रों ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जीएस शोरी काे आज सेमवार काे शिकायतों का ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने छात्रावास अधीक्षक जोगेश जंगम पर अवैध रूप से रह रहे छात्रों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे छात्र अधीक्षक के रिश्तेदार हैं, जो 25 वर्ष व इससे ज्यादा उम्र के हैं। इन अवैध रूप से रह रहे कथित छात्रों द्वारा रात में छात्रावास में ही शराब पीकर हो-हल्ला मचाया जाता है। इसके साथ ही जूनियर छात्रों को बुलवाकर उन्हें डांटा जाता है। इसके अलावा ये अवैध रूप से रह रहे छात्र अपने दोस्तों को भी रात में हॉस्टल में ही ठहरवाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे