गुवाहाटी हिट एंड रन मामला: अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को जमानत
गुवाहाटी, 08 सितंबर (हि.स.)। अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी हिट एंड रन मामले में सोमवार को कामरूप जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है। कश्यप को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला 25 जुलाई की रात का है, जब काहिलीपाड़ा इलाके में एक का
Actress Nandini Kashyap.


गुवाहाटी, 08 सितंबर (हि.स.)। अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी हिट एंड रन मामले में सोमवार को कामरूप जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है। कश्यप को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला 25 जुलाई की रात का है, जब काहिलीपाड़ा इलाके में एक कार की टक्कर से 21 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र समीउल हक की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त कार अभिनेत्री नंदिनी कश्यप चला रही थीं। इस संबंध में दिसपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

इससे पहले कश्यप की जमानत अर्जी को गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। हालांकि, सोमवार को सत्र न्यायालय ने उन्हें राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश