एम्स भुवनेश्वर में मेडिकल ऑक्सीजन प्रबंधन पर राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। आपातकालीन तैयारी और मरीजों की देखभाल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एआइआइएमएस भुवनेश्वर के अस्पताल प्रशासन विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम ऑन मेडिकल ऑक्सीजन मैनेजमेंट – ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का आयोजन
एम्स भुवनेश्वर में मेडिकल ऑक्सीजन प्रबंधन पर राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन


भुवनेश्वर, 8 सितंबर (हि.स.)। आपातकालीन तैयारी और मरीजों की देखभाल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एआइआइएमएस भुवनेश्वर के अस्पताल प्रशासन विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम ऑन मेडिकल ऑक्सीजन मैनेजमेंट – ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और एआइआइएमएस नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एआइआइएमएस भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशुतोष विश्वास ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।

डॉ. विश्वास ने कोविड-19 महामारी से मिले अनुभवों का उल्लेख करते हुए ऑक्सीजन प्रबंधन में दक्षता और सुदृढ़ प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रशिक्षण में अस्पताल प्रशासन, बाल रोग, नवजात शिशु चिकित्सा और आपातकालीन चिकित्सा के विशेषज्ञों ने मेडिकल गैस सिस्टम की योजना, नियामक ढांचा और ऑक्सीजन प्रबंधन पर सत्र लिए। वयस्क, बाल और नवजात रोगियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यक्रम में ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, अंडमान-निकोबार समेत देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों और एआइआइएमएस परिसरों से कुल 74 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह पहल भविष्य की आपात स्थितियों में ऑक्सीजन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य तंत्र विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो