Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 8 सितंबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र के घोड़ासाईं गांव में रविवार की देर रात 70 वर्षीय वृद्धा लुकुई धीवर की गला रेतकर हत्या करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।
सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खुला नहीं देखा, तो शक हुआ और अंदर जाकर उनका खून से लथपथ शव देखा। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका लुकुई धीवर पिछले कई वर्षों से अकेले ही अपने घर में रह रही थीं। दो साल पहले भी उन्हें डायन बताकर गांव के ही एक व्यक्ति सुनील धीवर ने मारपीट की थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन समझौते के बाद विवाद दब गया। ताजा घटना के बाद ग्रामीणों में यह चर्चा है कि कहीं उसी विवाद की कड़ी इस हत्या से तो नहीं जुड़ी है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सबूत जुटाया जा सके। घाटशिला के एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक