नदी में कूदकर खुदकुशी करने पहुंची महिला को राहगीरों ने बचाया
पूर्वी सिंहभूम, 7 सितंबर (हि.स.)। मानगो पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुगसलाई की रहने वाली 27 वर्षीय हिना खातून ने स्वर्ण रेखा नदी में कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर नि
आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला


पूर्वी सिंहभूम, 7 सितंबर (हि.स.)। मानगो पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुगसलाई की रहने वाली 27 वर्षीय हिना खातून ने स्वर्ण रेखा नदी में कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तुरंत सूचना पर पुलिस भी पहुंची और महिला को संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू की।

हिना ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी छह साल पहले फिरोज नामक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन तीन साल पहले दोनों में मनमुटाव बढ़ने पर अलगाव हो गया। एक बच्चे के बावजूद वैवाहिक जीवन टूट गया। इस बीच हिना की जिंदगी में इमरान नाम का दर्जी आया। वह पिछले दो साल से इमरान के साथ रह रही थी। आरोप है कि इमरान ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। हिना ने खुलासा किया कि वह तीन महीने की गर्भवती है, लेकिन इमरान लगातार उस पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा था। मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही है और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

स्थानीय लोगों ने साहस और तत्परता दिखाकर महिला की जान बचाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक