अपहरण के मामले में दो और आरोपियों को भुना पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिया
फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। पैसों के लेन-देन के चलते गांव दहमान के एक युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना भुना पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान रोहताश उर्फ भारत सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी चक
फतेहाबाद। अपहरण मामले में गिरफ्तार दोनों युवक।


फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। पैसों के लेन-देन के चलते गांव दहमान के एक युवक का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना भुना पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान रोहताश उर्फ भारत सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी चक 16, जेएसएन पंचायत गुड़िया, नोहर, राजस्थान तथा बंटी कुमार पुत्र करतार सिंह, निवासी बीघड़ रोड, फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले भी इसी मामले में दो आरोपिताें को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने लक्ष्मण दास पुत्र ज्ञानीराम यादव निवासी दहमान की शिकायत पर केस दर्ज किया था। थाने में दी गई शिकायत में कहा गया था कि उसका पुत्र विजेंद्र यादव अपने ड्राइवर सुशील कुमार के साथ कार में चंडीगढ़ से घर लौट रहा था। विजेंद्र ने अपनी पत्नी से अंतिम बार दोपहर 2:31 बजे बात की थी और बताया था कि वह घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है तथा 10-15 मिनट में पहुंच जाएगा। लेकिन इसके कुछ समय बाद विजेंद्र और उसके ड्राइवर दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए और लगातार बंद आ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई थी कि विजेंद्र का कुछ लोगों से पैसों का लेन-देन चल रहा था और सिरसा क्षेत्र के कुछ युवक पहले भी उनके घर आकर धमकी दे चुके थे। उन्हीं लोगों पर अपहरण का संदेह व्यक्त किया गया था। शिकायत के आधार पर थाना भुना में 30 अगस्त को धारा 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।-----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा