Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 07 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दाे व्यक्तियाें की माैत हाे गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
काेतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंहने बताया कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर निवासी सेवाराम (45) और माता प्रसाद उर्फ कल्लू (35) बाइक से उरई की ओर जा रहे थे।झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से दाेनाें की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा