Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 7 सितंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए।
कोर्ट परिसर के पास टुंगरी रोड स्थित घंटाघर के पास ईंट से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की पहचान 60 वर्षीय प्रकाश गोप के रूप में हुई है। गोप का पैर टूट गया है, जबकि एक बोलने की स्थिति में नहीं है, उसे गंभीर चोटें आई हैं।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
इस दुर्घटना से न सिर्फ जानमाल का नुकसान हुआ, बल्कि ट्रैक्टर के बिजली खंभे से टकराने के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक