Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। टोहाना में एक युवक से मोबेाइल फोन व नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए टोहाना पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरमुख सिंह उर्फ कालू पुत्र लाभ सिंह, निवासी शिमलापुरी मोहल्ला रतिया, हाल फतेहगढ़ छाना, जिला संगरूर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने रविवार को बताया कि इस बारे में पुलिस ने इंद्रपाल पुत्र बहादुर चंद, निवासी वार्ड नं. 4, रामनगर, टोहाना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह कार्य से लौट रहा था, तो रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोककर उसका मोबाइल फोन, नकदी और दुकान की चाबी छीन ली और मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना सदर टोहाना में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में तीसरे आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ कालू पुत्र लाभ सिंह, निवासी शिमलापुरी मोहल्ला रतिया, हाल फतेहगढ़ छाना, जिला संगरूर (पंजाब) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।
---
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा