Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए भूना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान टेका राम पुत्र भूप सिंह, निवासी मॉडल टाउन, भूना, हरपाल पुत्र करमबीर व कुलदीप सिंह पुत्र करमबीर निवासी वार्ड नं. 14, भूना के रूप में हुई है। रविवार को इस बारे जानकारी देते हुए थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी कर्मी धीर सिंह निवासी भुना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने षड्यंत्र रचकर झूठे आरोप लगाए और उससे लाखों रुपये वसूल किए तथा उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई थी। पुलिस जांच में आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा