Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने जगदलपुर सर्किट हाउस में अभद्र भाषा एवं मारपीट मामले काे लेकर कांग्रेस भवन के सामने आज रविवार काे वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं कल साेमवार काे जिला कांग्रेस कमेटी मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव का एलान कर दिया है।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में आयाेजित प्रेसवार्ता में कहा कि सर्किट हाउस में कमरा नहीं खोलने को लेकर एक लकवाग्रस्त कर्मचारी के साथ गाली गलौच, जूता उठाकर मारपीट करने की घटना अत्यंत शर्मनाक है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। भाजपा के तथाकथित सुशासन में मंत्री को हटाया जाता है, या फिर उस निर्दोष छोटे कर्मचारी को। उन्हाेने कहा कि पीड़ित कर्मचारी पर शिकायत वापस लेने और बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस उस पीड़ित कर्मचारी के साथ खड़ी है। अगर उसके खिलाफ कोई बदले कि कार्रवाई की गई तो कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।
दीपक बैज ने कहा कि, वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्हाेने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा स्पष्ट हो चुका है। मंत्री का रूतबा उनके सर चढकर बोल रहा है। केदार ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि का भी मान नहीं रखा। उन्हें सार्वजनिक रूप से इस कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए। आज आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वय सुशील मौर्य एवं प्रेमशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक चंदन कश्यप, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा लता निषाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे