सीबीएसई मॉडल पर आयोजित होगी ओटीईटी परीक्षा : बीएसई अध्यक्ष श्रीकांत तराई
भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओडिशा टीचर्स एलिजिविलिटी टेस्ट) अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय विद्यालय संगठन की परीक्षा प्रणाली के ढांचे पर आयोजित की जाएगी। हाल के व्यवधानों के बाद परीक्षा प्रक्रिया को पारदर
सीबीएसई मॉडल पर आयोजित होगी ओटीईटी परीक्षा : बीएसई अध्यक्ष श्रीकांत तराई


भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओडिशा टीचर्स एलिजिविलिटी टेस्ट) अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय विद्यालय संगठन की परीक्षा प्रणाली के ढांचे पर आयोजित की जाएगी। हाल के व्यवधानों के बाद परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। नई तिथि के अनुसार, ओटीईटी परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित होगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने बताया कि इस बार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में सख्त सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। प्रश्न पत्रों को पुलिस की निगरानी में सीलबंद बॉक्स और ट्रंक में भेजा जाएगा। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी सीधे तौर पर परीक्षा संचालन की निगरानी करेंगे।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा 193 निर्धारित केंद्रों पर होगी और परीक्षार्थी 17 से 27 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। तराई ने स्पष्ट किया कि अनियमितताओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार न केवल परीक्षार्थियों बल्कि परीक्षा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी। बीएसई ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो