उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली दौरे पर बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक
भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता नवीन पटनायक चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 9 सितंबर को प्रस्तावित उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज कर रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार,
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली दौरे पर बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक


भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता नवीन पटनायक चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 9 सितंबर को प्रस्तावित उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज कर रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पटनायक का मुख्य उद्देश्य बीजद के राज्यसभा सांसदों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय करना है। हालांकि बीजद ने अब तक अपने रुख को स्पष्ट नहीं किया है।

राज्यसभा में बीजद के सात सदस्य होने के कारण पार्टी का फैसला उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। यही वजह है कि राजनीतिक पर्यवेक्षकों की निगाहें बीजद के रुख पर टिकी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो