पुलिस ने दो ट्रक किये जब्त, चालक भेजे गए जेल
पलामू, 7 सितंबर (हि.स.)। खनन राजस्व की क्षति और सरकारी संपत्ति चोरी मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई की। बिहार और नागालैंड के दो ट्रक को जब्त किया, वही उसके चालक को जेल भेज दिया। दोनों चालक बिहार के रहने वाले हैं। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने रविवार
गिरफ्तार चालक और छतरपुर पुलिस


पलामू, 7 सितंबर (हि.स.)। खनन राजस्व की क्षति और सरकारी संपत्ति चोरी मामले में पलामू पुलिस ने कार्रवाई की। बिहार और नागालैंड के दो ट्रक को जब्त किया, वही उसके चालक को जेल भेज दिया। दोनों चालक बिहार के रहने वाले हैं। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने रविवार इस संबंध में जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुछ वाहन मालिक और क्रेशर संचालकों की ओर से एक सिंडिकेट बनाकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से खनिज का चालान लिया जा रहा है और लोडिंग पलामू -गढ़वा के विभिन्न क्रशरों से किया जा रहा है।

इस सूचना पर गत पांच सितंबर को छतरपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में नावा बाजार की तरफ से आता हुआ वाहन (एन एल 01एबी 1153 एवं बीआरओ आईजीएन 4204) को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ।

एसपी ने बताया कि जांच में पाया गया कि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का चालान दर झारखंड की अपेक्षा कम है और वहां के चालान लेने से परिवहन में समय भी ज्यादा मिलता है। वाहन पलामू-गढ़वा से लोडिंग करते हैं और एक ही चालान पर कई बार ट्रिप करते हैं जिससे खनन राजस्व की क्षति एवं सरकारी संपत्ति की चोरी हुई है। ऐसे में दोनों वाहनों को जब्त करते हुए दोनों के चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार चालकों में बिहार के भोजपुर जिले के बड़की शिकार हाटा के लाल बहादुर शाह (31) और बिहार के जहानाबाद जिले के परसबीघा के श्याम किशोर (27) शामिल है। कारवाई टीम में छतरपुर पुलिस शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार