हीराकुद बांध के चार और गेट बंद, जलस्तर धीरे-धीरे घटने की उम्मीद
भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। हीराकुद बांध प्राधिकरण ने ऊपरी इलाकों में बारिश कम होने के बाद चार और गेट बंद कर दिए हैं। वर्तमान में बांध से आठ गेटों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है। छोड़ा गया अतिरिक्त पानी अब कटक स्थित मुंडली बैराज तक पहुँच चुका है। अधि
हीराकुद बांध के चार और गेट बंद, जलस्तर धीरे-धीरे घटने की उम्मीद


भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। हीराकुद बांध प्राधिकरण ने ऊपरी इलाकों में बारिश कम होने के बाद चार और गेट बंद कर दिए हैं। वर्तमान में बांध से आठ गेटों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है। छोड़ा गया अतिरिक्त पानी अब कटक स्थित मुंडली बैराज तक पहुँच चुका है।

अधिकारियों के अनुसार, हीराकुद में वर्तमान जलस्तर 626.60 फीट है। हाल ही में बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण मुंडली में जलस्तर बढ़ गया है, जहाँ से इस समय 6,08,000 क्यूसेक पानी बह रहा है।

मुख्य अभियंता ने हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो सकती है, लेकिन आने वाले दिनों में जलस्तर धीरे-धीरे घटेगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों पर असर को कम करने और जलप्रवाह को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो