Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 07 सितम्बर(हि.स.)।जिले की फुलकाहा थाना पुलिस ने नेपाल से शराब की तस्करी कर ला रहे बाइक सवार तस्कर को नेपाल निर्मित अंग्रेजी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से नरपतगंज थाना क्षेत्र के चंदा खैरा वार्ड संख्या एक निवासी रुपेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।बाइक की तलाशी के क्रम में 53 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने कुल 21.375 लीटर शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त होंडा एसपी मोटरसाइकिल संख्या बीआर38एल 1172 बाइक जब्त किया है।पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर