साइबर ठगी, किसान के बैंक खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये निकले, केस दर्ज
फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। साइबर ठगों ने गांव भिरड़ाना के एक किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए। किसान ने न तो किसी के साथ कोई ओटीपी साझा किया और न ही बैंक डिटेल शेयर की, इसके बावजूद उसके खाते से यह राशि निकल गई। किसान को जब अपने साथ हुए
साइबर थाना फतेहाबाद


फतेहाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। साइबर ठगों ने गांव भिरड़ाना के एक किसान के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए। किसान ने न तो किसी के साथ कोई ओटीपी साझा किया और न ही बैंक डिटेल शेयर की, इसके बावजूद उसके खाते से यह राशि निकल गई। किसान को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने तुरंत इस बारे 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद अब रविवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भिरड़ाना निवासी जसवंत सिंह ने कहा है कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत दिवस उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में से पहले 75 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद उसके अकाउंट से दूसरी बार 25 हजार और उसके बाद 40 हजार रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 1 लाख 40 हजार रुपये कट गए। जब उसके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इसके बाद पहले उसने घबराहट में अपने फोन को रिसेट किया और बाद में इस बारे 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा