Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी शहर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक गणेश विसर्जन के लिए समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था। घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए युवक समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था। इस दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल सिंह राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं रविवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल