भुवनेश्वर की सड़कों पर लगेंगे 1,500 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे, बढ़ेगी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सुधार
भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भुवनेश्वर अब और सुरक्षित व स्मार्ट बनने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (BSCL) शहर के प्रमुख स्थानों पर 1,500 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। इन अत्याधुनिक कैमरों
भुवनेश्वर की सड़कों पर लगेंगे 1,500 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे, बढ़ेगी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सुधार


भुवनेश्वर, 7 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भुवनेश्वर अब और सुरक्षित व स्मार्ट बनने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (BSCL) शहर के प्रमुख स्थानों पर 1,500 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है।

इन अत्याधुनिक कैमरों में फेशियल रिकग्निशन और व्यवहार विश्लेषण जैसी उन्नत तकनीकें शामिल होंगी, जो संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगी।

सुरक्षा के साथ-साथ यह प्रणाली यातायात प्रबंधन को भी मजबूत बनाएगी। कैमरे अपने आप बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और लाल बत्ती कूदना जैसी उल्लंघनों को पकड़ सकेंगे। इनकी निगरानी एक इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी, जहाँ प्रशिक्षित ऑपरेटर रियल-टाइम में प्रशासन की सहायता करेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि इन कैमरों से एकत्र डेटा न केवल अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सहायक होगा, बल्कि शहरी योजना और यातायात जाम कम करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो