बस वालों की मनमानी को लेकर परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र
जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। बस चालकों की मनमानी के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बार-बार की शिकायत के बाद भी परिवहन विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई न होते देख, अब यात्रियों ने इसकी शिकायत परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर
देवीचंद संचेती


जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। बस चालकों की मनमानी के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बार-बार की शिकायत के बाद भी परिवहन विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई न होते देख, अब यात्रियों ने इसकी शिकायत परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर की है।

ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के सचिव देवीचंद संचेती ने रविवार काे बताया कि विगत 28 अगस्त को मेरी बेटी दर्शिका जैन धमतरी से जगदलपुर पायल बस से आ रही थी। वॉशरूम जाने के लिए वह केशकाल में उतरी। बस उसे छोड़कर दो किलोमीटर आगे चले गई। बेटी आवाज देती रही किन्तु कंडक्टर ने बस नहीं रोकी और आगे आने के लिए कहते हुए बस दो किलोमीटर तक ले गया। अस्थमा पीड़ित मेरी बेटी 400-500 मीटर तक बस के पीछे भागी फिर एक महिला के स्कूटर पर बैठकर बस तक पहुंची और जब उसने ड्राइवर कंडक्टर से पूछा कि मुझे क्यों छोड़ा, तो दोनों ने कहा कि टाइम का खेल है, हम नहीं रोक सकते। इसी बस में एक अन्य घटना में एक महिला को उल्टियां हो रही थी। बस वाले ने घाट पर ही सामान सहित महिला को उतार दिया और आगे बढ़ गए तथा जगदलपुर पहुंचने पर बस स्टैंड पर बस ना ले जाकर, आनंद ढाबा के पास यात्रियों को उतारकर बस जैपुर की ओर आगे बढ़ गई, संचेती ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे