Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटरा, 6 सितंबर (हि.स.)। कटरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को शेर सिंह के नेतृत्व में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सचिन कुमार वैश्य (आईएएस) से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बोर्ड से मांग की कि 11 दिनों से बंद पड़ी श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल बहाल किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को अवगत कराया कि यात्रा बंद होने से देशभर से आए हजारों श्रद्धालु परेशान हैं और कटरा सहित आसपास के क्षेत्रों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यात्रा को शीघ्र पुनः आरंभ करना आवश्यक है। गौरतलब है कि अर्धकुमारी क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन में 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और अनेक लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि यात्रा मार्ग पर भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों की निरंतर निगरानी हो, सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाए और आपदा प्रबंधन दल को हर समय तैयार रखा जाए। सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर यात्रा को सुरक्षित वातावरण में शीघ्र शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह