Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 6 सितंबर (हि.स.)। भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने विधानसभा छंब के ब्लॉक चौकी चौरा की अंतिम पंचायत राह और सेलयोट में दौरा कर भारी बारिश के चलते पहाड़ी खिसकने से क्षतिग्रस्त हुए घरों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की ।
पंचायत राह और सेलयोट में 30 के करीब घर पहाड़ खिसकने से बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोगों की जमीनें तबाह हो गई हैं। पीड़ित लोगों ने सुरेश शर्मा को बताया कि हमारा सब कुछ उजड़ चुका है। हमारे पास रहने के लिए ना तो मकान बचा है और खेती बाड़ी करने के लिए जमीन बची है।
सुरेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का हमें बहुत ही अफसोस है जो शब्दों में वयां नहीं कर सकते। कितनी मेहनत मजदूरी करके लोग अपना आशियाना बनाते हैं उसको टूटने से बड़ा दुख और क्या हो सकता है। इस आपदा से निपटने के लिए हम सरकार के समक्ष यह पुरजोर मांग करते है कि लोगों को घर बनाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर 10-10 मरले का प्लाट और 10-10 लाख की आर्थिक सहायता के लिए धनराशि मुहैया करवाई जाए।
इसके अलावा सुरेश शर्मा ने चौकी चौरा से गंगाल-कठार जाने वाली सड़क मार्ग को भी खुलवाया जो पिछले 15 दिनों से भूस्खलन होने की वजह से बंद पड़ी थी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार करके इसका जल्द मरम्मत कार्य करने को कहा। इस मौके पर भाजपा नेता कैप्टन बीडी शर्मा, राकेश कुमार, रतन वर्मा, कौशल गुप्ता, राज कुमार, रणजीत सिंह, रवि कुमार, कुलदीप राज व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह