Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 6 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल की सातवीं बटालियन की तरफ से शनिवार को आरएस पुरा के सीमावर्ती गांव अब्दुलिया में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ लोगों में निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इतना ही नहीं लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल संबंधी जागरूक भी किया गया। इस मौके पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ए.के. सिन्हा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने इस चिकित्सा शिवर का उद्घाटन किया। इसके अलावा पंचायत के पूर्व सरपंच बचन लाल चौधरी, सौदागर चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
चिकित्सा शिविर में गांव अब्दुलिया के साथ-साथ अन्य गांव के लोगों ने भी पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर ए.के. सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों आई भयानक बाढ़ के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल की तरफ से मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के मेडिकल कैंप लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने भी इस मेडिकल कैंप में हिस्सा लेकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बच्चन लाल तथा पूर्व पंच सौदागर चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाढ़ के दिनों में भी सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ा रहा और अब मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर गांव के अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह