हस्तान्तरण की प्रक्रिया के बाद शुरू हुआ मरीजों का इलाज
उरई, 6 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरी रमपुरा का निर्माण कार्यदायी संस्था UPRNN द्वारा पूर्ण किए जाने के उपरान्त हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है । जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की देखर
इलाज करते सीएमओ


उरई, 6 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरी रमपुरा का निर्माण कार्यदायी संस्था UPRNN द्वारा पूर्ण किए जाने के उपरान्त हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है । जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की देखरेख में पीएचसी का निर्माण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण शनिवार को संपन्न हुआ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन० डी० शर्मा द्वारा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के साथ निरीक्षण किया गया साथ में डॉ० एस० पी० सिंह बाल रोग विशेषज्ञ और अधीक्षक सीएचसी डकोर डॉ० इदरीस तथा ग्राम प्रधान उपस्थित थे । सीएमओ द्वारा मरीजों को देखने की शुरुआत करते हुए पीएचसी का लाभ जनमानस को उपलब्ध कराने की शुरुआत की और शीघ्र ही स्टाफ और चिकित्सक की तैनाती कर पीएचसी स्तरीय सुविधाएं क्षेत्रीय जनता को दिलायी जायेगी । उपस्थित रोगियों एवं क्षेत्र की जनता द्वारा उनके घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और विधायक का आभार व्यक्त किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा