Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 6 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के चतरा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 100 पर शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से दो की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शवों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया है।
यह दुर्घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला के आगे तलसा स्कूल के समीप हुई। शीला पिकेट प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार एक मृतक वीरेंद्र गंझू उर्फ बिल्ला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोवा खुर्द गांव का रहने वाला है, जो बस में कंडक्टर का काम करता था। अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों मृतकों के शवों को हजारीबाग सदर अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी