Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 6 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिले के चिड़िया प्रखंड अंतर्गत बिनुवा गांव के अंकुआ टोला निवासी मृतक सामु बिरहोर के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को आर्थिक मदद दी गई। हाल ही में उफनाई नदी में बह जाने से सामु की मौत हो गई थी।
अंचल अधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज के निर्देश पर पंचायत कर्मियों और प्रतिनिधियों ने मृतक सामु बिरहोर के परिजनों को राहत सामग्री के साथ पांच हजार रुपये नकद भी दिया।
मौके पर पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, संस्था कर्मी अनीश नाग, पंचायत सहायक अलीना डांग सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक