Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,06 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को हरदीपुर गांव के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व० बाबा रुखडदास पाण्डेय, स्व० शिवप्रसाद पाण्डेय, स्व० त्रिभूवन नाथ पाण्डेय, स्व० शिवदत्त पाण्डेय, स्व० रघुनाथ यादव, स्व० जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व स्व० मोहन पाण्डेय के सम्मान में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी क्रम में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पचहटिया, सूरजघाट रोड पर राजकुमार राय के मकान से अंजू देवी के मकान तक विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत बने इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सूरज मौर्य, अभिषेक, मनीष श्रीवास्तव, अजय सिंह, विवेक मौर्या, प्रदीप सिंह, रमेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा व सचिन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव