Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 6 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) का आयोजन जनपद में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल व नकलविहीन वातावरण में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गांधी महाविद्यालय सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
परीक्षा 06 एवं 07 सितम्बर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 3 से 5 बजे तक हुई। जनपद के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। प्रथम पाली में औसतन 6,672 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4,405 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 2,267 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4,478 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और 2,194 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नकलविहीन और व्यवस्थित परीक्षा आयोजन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों के समन्वय से परीक्षा का प्रथम दिन पूरी तरह सफल रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा