Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 6 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भोजीपुरा क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हाे गई। वहीं महिला के गर्भाशय में संक्रमण फैल गया। इस मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने एवन हॉस्पिटल को सीज कर दिया। साथ ही अस्पताल संचालक और डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
जनसुनवाई में शनिवार को भोजीपुरा निवासी ताहिर खान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और पूरी घटना जिलाधिकारी को बताई। ताहिर के मुताबिक, उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 3 जून को एवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी की, लेकिन लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने ब्लड साफ करने वाला कपड़ा (गोचपीच) पेट में ही छोड़ दिया और टांके लगा दिए।
कुछ दिनों बाद महिला को गंभीर संक्रमण होने लगा। कई जांचों से खुलासा हुआ कि कपड़ा पेट में ही रह गया है। जब ताहिर ने अस्पताल संचालक से शिकायत की और डॉक्टर का नाम जानना चाहा तो उसे अभद्रता कर भगा दिया गया। बाद में महिला का दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन करना पड़ा, जहां गर्भाशय निकालना पड़ा और पेट से कपड़ा भी निकाला गया। पीड़ित परिवार के पास इसकी वीडियो क्लिप भी मौजूद है।
मामले की गंभीरता देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एवन हॉस्पिटल को सीज करने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम ने मौके पर छापा मारकर अस्पताल सीज किया। वहीं, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैव्या प्रसाद की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार