Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 6 सितंबर (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने शनिवार को लगभग दो करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। डिमना चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 1. 55 लाख 13 हजार 020 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 41 लाख 39 हजार 206 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह कुल एक करोड़ 96 लाख 52 हजार 226 रुपये की योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया। ये सभी योजनाएं विधायक निधि से संचालित की गई हैं।
उद्घाटन किए गए कार्यों में मानगो, शंकोसाई, बैस्टिन नगर, कुंदर बस्ती, खड़िया बस्ती, आदर्श नगर, दलमा बेस कॉलोनी, जाकिरनगर, न्यू आदर्श कॉलोनी, ओल्ड पुरूलिया रोड, चंद्र प्रभा नगर, वास्तु विहार, गुरुद्वारा रोड, बैकुंठनगर, लक्ष्मणनगर, सिद्धू कान्हू बस्ती, इंद्रा कॉलोनी, नीलगिरी कॉलोनी, हिल व्यू कॉलोनी, डिमना रोड, बजरंग नगर और उलीडीह थाना परिसर सहित कई इलाकों में सड़क, नाली, पेवर्स ब्लॉक, कलवर्ट और प्रवेश द्वार का निर्माण और मरम्मतीकरण का काम शामिल है। इन कार्यों पर कुल 1.55 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई।
वहीं, जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें शीतला मंदिर के सामने पेवर्स ब्लॉक लगाने, उलीडीह टैंक रोड के बगल में सड़क निर्माण, मानगो गौड़ बस्ती में चापाकल और सड़क निर्माण, हिल व्यू कॉलोनी में नाली निर्माण, डिमना बस्ती में सड़क व नाली कार्य, अंचल कार्यालय से मुख्य सड़क तक पथ निर्माण, कालिका नगर और श्यामनगर चौक में कलवर्ट और स्लैब निर्माण, बिरसा रोड और श्यामनगर में डीप बोरिंग और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों पर 41 लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी।
इस अवसर पर सहायक अभियंता मयंक कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार और महेश कुमार के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सुबोध श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, मस्तान सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, नीरू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक