Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने जम्मू के लोगों से सतर्क रहने और निवारक उपाय अपनाने की तत्काल अपील की है क्योंकि जम्मू नगर निगम और जम्मू ज़िले के कई इलाके हाल ही में आई बाढ़ के बाद के हालात से उबर रहे हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जलजनित और वेक्टर जनित बीमारियों के प्रकोप के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।
वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए डॉ. यादव ने कहा कि ऐसे समय में पेयजल का दूषित होना एक बड़ी चिंता का विषय है और इससे पेट में संक्रमण, सिरदर्द, बुखार और दस्त जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं। इसके साथ ही इस मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिनके जमा पानी वाले इलाकों में फैलने की संभावना ज़्यादा होती है।
सभी निवासियों को अपने पेयजल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करते हुए डॉ. यादव ने नागरिकों को हानिकारक सूक्ष्मजीवों को खत्म करने के लिए पीने से पहले पानी को कम से कम 10 मिनट तक उबालने की सलाह दी। जहाँ तक संभव हो क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और गोलियों को डालने के बाद पानी को कम से कम आधे घंटे तक बैठने देना चाहिए आोर उसके बाद ही उसे पीने या खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। निवासियों से यह भी आग्रह किया जाता है कि वे अपने आस-पास की सफाई करते रहें और छतों, आँगन और आस-पास की नालियों से जमा पानी को हटा दें क्योंकि ऐसे क्षेत्र मच्छरों के प्रजनन के लिए आदर्श होते हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं और तत्काल सहायता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 104 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। यह हेल्पलाइन निवासियों को मार्गदर्शन प्रदान करेगी और उनके स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रश्न का समाधान करेगी। इसके अलावा जम्मू नगर निगम ने मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने और वेक्टर जनित रोगों के जोखिम को कम करने के लिए जम्मू नगर निगम के सभी वार्डों में फॉगिंग और छिड़काव गतिविधियों को चलाने के अपने प्रयासों को तेज़ कर दिया है।
जनता से अपील करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि यदि फॉगिंग और छिड़काव गतिविधियाँ अभी तक उनके इलाके में नहीं पहुँची हैं तो वे तुरंत अपना क्षेत्र और वार्ड नंबर जम्मू नगर निगम हेल्पलाइन पर दर्ज कराएँ। उन्होंने कहा कि इससे अधिकारियों को उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक वार्ड को समय पर निवारक उपाय मिलें।
उनहोंने कहा कि हमारे नागरिकों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि जेएमसी हमारी स्वच्छता टीमों, स्वास्थ्य कर्मियों और सहायक कर्मचारियों के साथ समन्वित कार्यों के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन उपायों की सफलता काफी हद तक जनता के सक्रिय सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब मिलकर बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं और सभी के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेएमसी निरंतर निगरानी कर रही है और इस कठिन समय में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह