Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रदेश सरकार के प्रति भाजपा महानगर अध्यक्ष जताया आभार, दिया धन्यवाद
प्रयागराज,06 सितंबर (हि.स.)। योगी सरकार द्वारा शिक्षकों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं उनके परिजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। डबल इंजन की सरकार का सिद्धांत है सबका साथ सबका विकास। भाजपा सरकार और संगठन ने हमेशा शिक्षकों का सम्मान किया है। यह बात शनिवार को भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का सिद्धांत है सबका साथ सबका विकास। भाजपा सरकार और संगठन ने हमेशा शिक्षकों का सम्मान किया है। उनके हितों को। प्राथमिकता में रखा है।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश सह संयोजक डॉ शैलेष पांडेय ने कहा कि शिक्षक देश व समाज को दिशा देने का काम करता है और योगी सरकार ने ये योजना लाकर शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है।
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के नौ लाख से अधिक शिक्षकों और उनके परिवारीजन को कैशलेश इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए सरकार के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव,, नवाब खान, आशीष द्विवेदी, विवेक गौड़, गोपाल श्रीवास्तव, प्रमोद मोदी, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, दीप द्विवेदी, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, संदीप यादव आदि ने आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल