Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 6 सितम्बर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे देश में गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए भक्तों की सुबह से भारी भीड़ लगी हुई है। प्रयागराज में भी बप्पा काे धूमधाम से विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं काे रैला निकला। गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर ढोल तासों की धुन पर अपनी-अपनी टोली के साथ निर्धारित स्थल पर मूर्ति विसर्जन करते रहें।
अनंत चतुर्दशी को जिले में स्थापित गणपति बप्पा की विदाई के लिए धूमधाम से उनकी विदाई(विसर्जन) करने के लिए सुबह से लाेगाें काे हुजूम जुटा रहा। शाम तक भक्त मूर्ति विसर्जन करते देखें गए। इस दाैरान बहादुरगंज, दरभंगा कॉलोनी, अल्लापुर, दारागंज समेत ग्रामीण इलाकों से भक्त रंग गुलाल एवं अबीर उड़ाते हुए पूरे रास्ते भर ढोल ताशों की धुन पर थिरकते नजर आए।
इसी क्रम में प्रयागराज शहर में भी गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है। बहादुरगंज इलाके में जब गणेश विसर्जन का जुलूस पहुंचा, तो वहां कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने अपनी टीम के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जुलूस में शामिल भक्तों पर फूल बरसाए और उनका उत्साह बढ़ाया। इरशाद उल्ला ने सभी को गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है। उनके इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
गणेश प्रतिमा विसर्जन काे लेकर सुरक्षा के पुलिस ने पुख्ता बंदाेबस्त किए थे। मूर्ति विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात था ताकि काेई अनहाेनी या अन्य घटना न हाे। वहीं पुलिस अधिकारी भी मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की लगातार निगरानी देर शाम तक करते रहे।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल