गुज्जर और बक्करवाल समुदायों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटों और पावर बैंकों का वितरण
डोडा, 6 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय आबादी के कल्याण के लिए अपनी निरंतर पहल और प्रतिबद्धता के तहत भद्रवाह स्थित भारतीय सेना इकाई ने थानाल्ला (भेजा) में गुज्जर और बक्करवाल समुदायों के लिए एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज, बिजल
साैर उरजा से चलने वाली लाईटें वितिरत करने के दाैरान सेना के अधिकारी


डोडा, 6 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय आबादी के कल्याण के लिए अपनी निरंतर पहल और प्रतिबद्धता के तहत भद्रवाह स्थित भारतीय सेना इकाई ने थानाल्ला (भेजा) में गुज्जर और बक्करवाल समुदायों के लिए एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज, बिजली की कमी वाले क्षेत्रों में रहने वाले इन खानाबदोश और हाशिए पर पड़े समूहों के जीवन स्तर में सुधार लाना था।

इस कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटों, पावर बैंकों, खाना पकाने के बर्तनों और कंबलों सहित आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन भारतीय सेना द्वारा किया गया जिसने स्थानीय लोगों को सेना के बिना शर्त और निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। इस मानवीय प्रयास ने न केवल प्रकाश, मोबाइल चार्जिंग और बुनियादी घरेलू आवश्यकताओं जैसी तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया बल्कि सेना और समुदाय के बीच विश्वास और सद्भावना के बंधन को भी मजबूत किया।

इस कार्यक्रम में गुज्जर और बक्करवाल समुदायों के कुल 318 लाभार्थी शामिल हुए। इनमें आठ ऐसे लोग भी शामिल थे जिनके घर हाल ही में आई बाढ़ में पूरी तरह नष्ट हो गए थे। उन्हें आवश्यक वस्तुओं के रूप में अस्थायी लाभ प्रदान किए गए। समुदायों ने समय पर सहायता प्रदान करने और संकट की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए भारतीय सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह