रोडवेज बस में लगी थी चाबी ,बस ले उड़ा मदंबुद्धि , कई वाहनों की टक्कर होते-होते बची
बिजनौर,6 सितम्बर (हि.स.) | कालागढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब कालागढ़ से अफजलगढ़ की ओर जाने वाली रोडवेज बस को एक मंदबुद्धि युवक ने ड्राइवर सीट पर बैठकर सड़क पर दौड़ा दिया | अचानक हुई इस घटना से पास में ही चाय पी रहे बस के ड्राइवर कंडक्टर हड़बड़ा गए
बस का पीछा करते बाइक सवार


बिजनौर,6 सितम्बर (हि.स.) | कालागढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब कालागढ़ से अफजलगढ़ की ओर जाने वाली रोडवेज बस को एक मंदबुद्धि युवक ने ड्राइवर सीट पर बैठकर सड़क पर दौड़ा दिया | अचानक हुई इस घटना से पास में ही चाय पी रहे बस के ड्राइवर कंडक्टर हड़बड़ा गए तो उनके शोर मचाने पर कई मोटरसाइकल सवारों ने बस का पीछा किया,बस भगा ले जाने वाले युवक ने कई वाहनों से टक्कर होने से बाल बाल बचा | इस बीच पुलिस की गाड़ी ने भी बस का पीछा किया अफजलगढ़ की और जा रही बस कुछ किलोमीटर दूर जाकर गांव अगवानपुर के निकट गढ्ढे में पलट गई |

प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशांबी डिपो की बस दिल्ली से कालागढ़ तथा कालागढ़ से दिल्ली के लिए वापसी में चलती है उक्त बस कालागढ़ पहुंचने के बाद वापसी के लिए अफजलगढ़ की तरफ खड़ी कर दी गई थी तथा ड्राइवर कंडक्टर पास की दुकान पर चाय पी रहे थे चाबी बस में लगी हुई थी इसी का फायदा उठाते हुए एक मंदबुद्धि युवक ने बस स्टार्ट कर दौड़ा दी इसके बाद वहां खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई , गमीनत रही की उस समय तक बस में कोई सवारी नहीं बैठी थी | पुलिस ने बस का बस को भगा कर ले जाने वाले युवक मनोज पुत्र विजयपाल जमुना वाला अफजलगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है इसके अलावा बस ड्राइवर विलियम्स राय पुत्र अभय सिंह निवासी सिभांवली जिला हापुड़ के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की गई है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र