धमकाने वाले गुंडों का इलाज करना सीएम को आता है : असीम अरुण
कहा- अब ये धमका-धमकी नहीं चलेगा झांसी, 6 सितंबर (हि.स.)। अखिलेश यादव एक रिटायर्ड अधिकारी को उनकी सरकार आने पर हिसाब लेने की धमकी दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के गुंडे भी इसी तरह गांव-गांव में लोगों को धमकी दे रहे हैं। ऐसे गुंडों का इलाज करना योगी जी
असीम अरुण सर्किट हाउस में


कहा- अब ये धमका-धमकी नहीं चलेगा

झांसी, 6 सितंबर (हि.स.)। अखिलेश यादव एक रिटायर्ड अधिकारी को उनकी सरकार आने पर हिसाब लेने की धमकी दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के गुंडे भी इसी तरह गांव-गांव में लोगों को धमकी दे रहे हैं। ऐसे गुंडों का इलाज करना योगी जी को आता है। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का। वह झांसी में अखिलेश यादव द्वारा अवनीश अवस्थी को लेकर दिए बयान पर मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।

झांसी में दीनदयाल सभागार में समरसता सम्मेलन व मऊरानीपुर में ऐतिहासिक मेला जलविहार में भाग लेने झांसी पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरुण ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की।

उन्होंने कहा कि वह 1999 में राजगढ़ पीएसी में रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने पुलिस के साथियों से भी मिलने की इच्छा जाहिर की। प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अवनीश अवस्थी को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री असीम अरुण ने पलटवार भी किया। बोले, ये खराब मानसिकता और खराब परंपरा का जो तर्क है। इस प्रकार किसी अधिकारी को धमकी देने और खासकर एक रिटायर्ड अधिकारी को ये कहना कि हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे। ये तो हम जानते ही हैं कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो किस प्रकार अधिकारियों का उत्पीड़न हुआ। बोले, सरकार तो इनकी नहीं आने वाली लेकिन, जो इस प्रकार का वक्तव्य देते हैं तो पूरा प्रदेश अलर्ट हो जाता है कि इनकी सरकार नहीं आने देनी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उन्होंने यह बयान देकर अपनी व अपनी पार्टी की मानसिकता का परिचय दिया है।

सपा का धमकी-धमका नहीं चलेगा

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सपा के गुंडों का जब हमने दिमाग ठीक किया तो वह धमकी देने लगे। कन्नौज में टांड़ पर मिला सपा का गुंडा भी धमकी दे रहा था। लेकिन अब धमकी-धमका नहीं चलेगा। ऐसे गुंडों का इलाज योगी आदित्यनाथ को आता है। बोले, अगर आपको दिक्कत है तो सबूत के साथ लिखित शिकायत करिए कार्रवाई होगी।

पीएम की मां को गाली दर्शाता है विपक्ष के संस्कार

राज्यमंत्री असीम अरुण ने प्रधानमंत्री की मां को विपक्ष के मंच से दी गई गाली को लेकर कहा कि ये स्वीकार करने वाली बात नहीं है। इस प्रकार का व्यवहार विपक्ष के संस्कार दर्शाता है। आप सरकार की आलोचना करिए, लेकिन सरकार जिस प्रकार विकास कर रही है तो ऐसे में विपक्ष के पास कुछ कहने को नहीं बचा है। हम लोग भी आलोचना करते हैं लेकिन, शब्दों का चयन संस्कारित व व्यवहारिक तरीके से करते हैं। देश की जनता ये सब देख रही है।

जिसके नाम में सिंह लगा हो वो जाने

बलिया में क्षत्रीय महासभा द्वारा जिस प्रकार 'सिंह' सरनेम को लेकर आपत्ति की है, उसको लेकर मंत्री असीम अरुण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जिनके नाम में 'सिंह' लगा हुआ है वह आपत्ति करें। मेरे नाम में तो नहीं जुड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया