Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 6 सितम्बर (हि.स.) । गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 265 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में जिले के विभिन्न थानों में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों, सर्विलांस सेल और पुलिस टीमों ने तकनीकी सहयोग तथा सीईआईआर पोर्टल की मदद से मई माह में यह सफलता पाई। बरामद मोबाइलों को शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने उनके स्वामियों को सौंपा। इस दौरान मोबाइल पाने वाले नागरिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस की इस उपलब्धि में अहम योगदान देने वाले 14 पुलिसकर्मियों को 2500 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में थाना कैण्ट के कांस्टेबल अजय कुमार, थाना किला के कांस्टेबल अनुज कुमार, थाना सुभाषनगर की महिला कांस्टेबल तरन्नुम, थाना बारादरी के कांस्टेबल विनित कुमार, थाना शाही के कांस्टेबल शिवम, थाना आंवला के कांस्टेबल नितिन कुमार, थाना विशारतगंज के कांस्टेबल शिवप्रसाद, थाना भमौरा के कांस्टेबल नाजिम हुसैन, थाना फतेहगंज पश्चिमी के कांस्टेबल निखिल, थाना बिथरी चैनपुर के कांस्टेबल पुनित कुमार, थाना फतेहगंज पूर्वी के कांस्टेबल जतिन सक्सेना, थाना बहेड़ी के कांस्टेबल अमित कुमार, थाना नवाबगंज के कांस्टेबल प्रीतम सैनी और थाना हाफिजगंज के कांस्टेबल तेजपाल सिंह शामिल रहे।
थानावार बरामदगी के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोतवाली से 22, बारादरी से 21, इज्जतनगर व बहेड़ी से 16-16, सर्विलांस सेल व भमौरा से 14-14, नवाबगंज से 13 और किला व सुभाषनगर से 12-12 मोबाइल फोन बरामद किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने 265 मोबाइल बरामद कर आमजन को बड़ी राहत दी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि बरेली पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य लोगों को उनकी संपत्ति लौटाना और पुलिस पर उनका विश्वास और मजबूत करना है। भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार