Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 6 सितंबर (हि.स.) झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है। पहले दिन शनिवार को बैठक का का शुभारम्भ क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल, प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन और प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे ने किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में अभाविप अपने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम, सदस्यता अभियान की समीक्षा, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं संविधान के 75 वर्षों पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सहित शैक्षिक क्षेत्र में किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्लक्य शुक्ला ने कहा कि झारखंड का युवा विद्यार्थी समुदाय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। छात्र हित में आवाज बुलंद करना और समस्या को समाधान तक ले जाने का कार्य केवल अभाविप के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार के शैक्षणिक परिस्थितियों उत्पन्न हुई हैं, उससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि अभाविप केवल एक विद्यार्थी संगठन नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है, जो शैक्षिक समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी मजबूती के साथ कार्य करता है। यह संगठन समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए भी कार्य करता है।
उल्लेखनीय है कि अभाविप के कार्यकर्ता इस प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान राज्य से संबंधित सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और आगामी कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार करेंगे, जिस प्रकार सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के माध्यम से छात्र संघ चुनाव न कराने, विश्वविद्यालय पर कब्जा करने का प्रयत्न कर रही है, उसे लेकर भी विद्यार्थी परिषद योजनाबद्ध तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार