Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 5 सितंबर (हि.स.) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जुगसलाई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
विधि व्यवस्था डीएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास दो युवकों के जरिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी जिसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल (7.65 मिमी), तीन जिंदा कारतूस और एक एप्पल मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड निवासी गणेश रजक उर्फ चुजा हैं। दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और उन पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। अभिषेक सिंह पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और उस पर जुगसलाई थाना में कई धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।
पुलिस गिरफ्तार युवकों के माध्यम से अन्य गिरोह की तलाश में है।
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साव, कृष्णा कुमार यादव, गोपाल कुमार, हवलदार बासुदेव महतो और आरक्षी गोधन राम शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक