Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 5 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)जिला मुख्यालय में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैग छिनतई की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन चौक के पास गागर पूरी नामक महिला का बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक सामने आया और 300 रुपये सड़क पर गिरा दिया। महिला और उसकी सहेली ने नोट देखा लेकिन बिना ध्यान दिए आगे बढ़ गईं। तभी मौका पाकर युवक ने बैग छीन लिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकला।
महिला ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य जरूरी सामान थे। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल चाईबासा थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारी जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक